कोरबा । कटघोरा आने वाले 50 से अधिक लोगों को आइसोलेट किया गया है। सभी को निजी होटल में आइसोलेट किया गया है। आइसोलेशन में रखे गए सभी लोग 30 मार्च को एक जमाती की मैय्यत में शामिल हुए थे। सभी संदिग्घों को कोरबा के कई इलाकों और गांव से लाया गया है। आज सभी संदिग्धों का सैंपल लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- विदिशा में एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कलेक्टर ने शहर में ल…
पहले दिन 200 सैंपल लिए गए थे। आज फिर 16 लैब टेक्नीशियन की टीम सैंपल लेगी। जिला प्रशासन की टीम कम्युनिटी संक्रमण रोकने हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: रायपुर एम्स ने मंगाए 52 और वेंटिलेटर, डायरेक्टर डॉ नि…
इससे पहले जमातियों के घर मैय्यत में शामिल होकर आए 2 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। दोनों आरोपी कटघोरा के कोरोना पॉजिटिव के घर मैय्यत में शामिल हुए थे । जानकारी के मुताबिक दोनों शख्स लॉकडाउन का उल्लंघन कर जंगल के रास्ते मैय्यत में शामिल होने के लिए गए थे । मैय्यत कार्यक्रम में शामिल परिवार के 19 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया था। बता दें कि बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नैला में 600 घरों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। पूरे इलाके को सीलकिया गया है । इलाके में पुलिस फोर्स और हेल्थ टीम तैनात है।
ये भी पढ़ें- सुनहरा मौका: सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, सैलरी 1,77,000 …
इससे पहले कोरबा जिले के कटघोरा इलाके से नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरबा को छत्तीसगढ़ का हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। वहीं, प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी सेवाओं के समय परिवर्तन कर दिया है। वहीं, कटघोरा में जिला कलेक्टर ने सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं कोरना पॉजिटिव मरीजों के इलाके में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके दोनों शख्स लॉकडाउन का उल्लंघन कर जंगल के रास्ते मैय्यत में शामिल होने के लिए गए थे ।