भोपाल। मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों में आतंकी संगठन IS की पैठ के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बुधवार को राज्यसभा इसकी जानकारी दी थी। सूचना के बाद पुलिस अब अलर्ट मोड पर आ गई है। इंटेलीजेंस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें- चीन की चालाकी, फिंगर-4 पर पंजाबी गाने बजा रहा, भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने…
इरान और सीरिया स्थित सुन्नी जिहादियों का संगठन, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल, तेलगांना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल,
राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी और जम्मू कश्मीर में लगातार सक्रिय है।
पढ़ें- बड़ी खबर: तिरुपति के सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का कोरोना संक्रम…
गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि एनआईए की जांच में पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल , राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी और जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है।
पढ़ें- दिल्ली हिंसा केस में 15 आरोपियों के खिलाफ 17,500 पन्नों की चार्जशीट.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल जज ने आइएसआइएस से जुड़े मामले में नौ और लोगों को दोषी ठहराया है। इससे पहले इस मामले में छह लोगों को दोषी ठहरा कर सजा सुनाई जा चुकी है। आतंकी संगठन आइएस (इस्लामिक स्टेट) के 9 आतंकियों को पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआइए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) अदालत ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दोषी करार दिया है।