नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल मैसेजेस में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ मैसेज सच होते हैं तो कफछ दावे फर्जी होते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपये तक की धनराशि दे रही है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
Read More: पास्को एक्ट के मामले में लापरवाही, SP ने थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक को किया निलंबित
इस वायरल दावों की सत्यता की जांच के बाद PIB Fact Check ने कहा है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
दावा: एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हज़ार रूपए की राशि जमा कर रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/LPEHGvzh2C
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 15, 2020