नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने उन्हे उठवा लेने की धमकी दी थी। पठान ने कहा कि 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी जहां पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट मैच में शोएब अख्तर ने मुझे उठवा देने की धमकी दी थी।
ये भी पढ़ें: साउथ के गाने पर पत्नी संग खूब थिरके डेविड वॉर्नर.. डांस वीडियो वायरल
इस दौरान पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी, मुल्तान और फैसलाबाद में खेले गए पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे और तीसरा टेस्ट मैच कराची में खेला गया था, जो पाकिस्तान ने जीता था। इरफान पठान ने बताया कि साल 2006 में फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी और उनके बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई थी। धोनी ने 148 रनों की शतकीय पारी खेली थी और खुद 90 रन बनाकर अब्दुल रज्जाक की गेंद पर आउट हुआ था।
ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड के हाथों में होता है मैच का रिजल्ट ! क्रिकेट फिक्सिंग का…
उस मैच में शोएब अख्तर काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एक बाउंसर पर आउट भी किया था, जब इरफान बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली गेंद खेली और वो कान के पास से गई और उसके बाद भी शोएब अख्तर ने कई बाउंसर डाले।’
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने कहा- ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान आया ये भारतीय क्रिकेटर…
इरफान पठान ने कहा, ‘इसके बाद मैंने और धोनी ने मिलकर शोएब अख्तर को स्लेज करने का प्लान बनाया, मैंने धोनी से कहा कि मैं शोएब अख्तर को कुछ बोलूंगा और आप कुछ मत करना सिर्फ उस बात पर हंसना। धोनी और मेरी पार्टनरिशप तोड़ने के लिए शोएब अख्तर भी हमे बार-बार कुछ बोलने लग रहे थे।’
ये भी पढ़ें: फोर्ब्स की लिस्ट जारी, कमाई के मामले में विराट कोहली ने लगाई लंबी छ…
इरफान पठान ने बताया कि अपने प्लान के अनुसार मैं शोएब अख्तर के पास गया और कहा कि क्या तुम अपने इस स्पेल में भी उसी तरह की जान लगा पाओगे। इस पर अख्तर गुस्सा हो गए और बोले कि बहुत ज्यादा बात कर रहे हो। मैं तुमको यहां से उठवा लूंगा। मैंने कहा कि मैं भी पठान हूं आप ऐसी बात नहीं कर सकते।’
अवनि एलईटी क्वालीफायर में शीर्ष 20 में बरकरार
2 hours agoआईओए के मामले सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर…
3 hours ago