1 अगस्त से कार और बाइक खरीदना हो जाएगा सस्ता! किया जा रहा है ये बड़ा बदलाव | IRDA withdraws long term vehicle insurance policy from August

1 अगस्त से कार और बाइक खरीदना हो जाएगा सस्ता! किया जा रहा है ये बड़ा बदलाव

1 अगस्त से कार और बाइक खरीदना हो जाएगा सस्ता! किया जा रहा है ये बड़ा बदलाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: July 28, 2020 1:56 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते भारत सहित दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना काल में ऑटो, पर्यटन सहित सेक्टर भारी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, कोरोना के चलते काम धाम टोटल ठप्प है। लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर्स को मंदी से उबारने के लिए आईआरडीए ने बड़ा फैसला लिया है। आईआरडीए के इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में मंदी से राहत मिलेगी। इसका सीधा असर वाहनों की ऑन रोड कीमत पर पड़ेगा और वाहन सस्ते पड़ेगें।

Read More: मनरेगा में मजदूरी करने के लिए मजबूर इस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धामी, खेलों में भी पड़ी कोरोना की मार

दरसअल इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने लॉन्ग टर्म पैकेज्‍ड थर्ड पार्टी और ओन-डैमेज पॉलिसी के नियमों को वापस ले लिया है। इस पॉलिसी को हटाए जाने के बाद दोपहिया वाहनों में 5-7 हजार रुपए की तो चार पहिया वाहनों में 20 से 30 हजार रुपए की कमी आ सकती है। बता दें कि, बीते जून महीने में आईआरडीए ने इस नए नियम को प्रस्तावित किया था, जिसे आगामी 1 अगस्त से देश भर में लागू किया जाएगा।

Read More: शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से मांगा जवाब, भेजा नोटिस

दरअसल, इरडा ने हाल ही में लॉन्‍ग टर्म पैकेज कवर को लेकर एक समीक्षा की थी, और इस समीक्षा के बाद ही यह फैसला लिया गया है कि अब आगामी अगस्त 2020 से वाहनों के लिए 3 और 5 साल की पॉलिसी लेना अनिवार्य नहीं होगा। यानी की बीमा कंपनियां अब केवल 1 साल के ओन डैमेज पॉलिसी की बिक्री कर सकेंगी। जिससे वाहन खरीदारों को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

Read More: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 27 मवेशियों की मौत, दंपति भी हुए घायल

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2018 के अगस्त महीने में यह लांग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लागू किया गया था। जिसके तहत कारों के लिए 3 साल की मोटर पॉलिसी और सितंबर 2018 से दोपहिया वाहनों के लिए 5 साल की मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को अनिवार्य कर दिया गया था। अब इरडा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि, वाहनों के लिए लांग टर्म पॉलिसी अनिवार्य नहीं होगी।

Read More: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ FIR दर्ज, प्यार में फंसाकर पैसे हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप

 
Flowers