नई दिल्ली। इजराइल से करार के बाद यूएई को ईरान ने खतरनाक नतीजा भुगतने की चेतावनी दी है। संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों को शुरू करने संबंधी ऐतिहासिक समझौते की घोषणा के बाद ईरान के शक्तिशाली रिवोल्यूशनरी गार्ड ने शनिवार को यूएई को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कदम यूएई के लिए खतरनाक साबित होगा।
पढ़ें- विदेशों तक पहुंची भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, UAE ने बुर्ज खलीफा को..
ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी यूएई के इस कदम की निंदा की है। शनिवार को एक टेलिविजन भाषण में, उन्होंने चेतावनी दी कि संयुक्त अरब अमीरात ने इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में समझौता कर एक बड़ी गलती की है।
पढ़ें- फिर दोहराई बेरूत ब्लास्ट जैसी घटना, शक्तिशाली धमाके में उड़ गई कई घ…
यूएई, इजराइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला खाड़ी अरब देश बन गया है और सामान्य संबंध स्थापित करने वाला केवल तीसरा अरब राष्ट्र है। ईरानी गार्ड ने समझौते को एक शर्मनाक समझौता और एक नुकसानदेह कदम बताया।
पढ़ें- कोरोना काल में मीट खाना सुरक्षित है? लोगों के जहन में चल रही है ये …
समझौते पर अमेरिका ने भी हस्ताक्षर किया है। गार्ड ने चेतावनी दी कि इजराइल के साथ समझौता पश्चिम एशिया में अमेरिकी प्रभाव को वापस लाएगा, और अमीराती सरकार के लिए खतरनाक भविष्य लेकर आएगा।
खबर अमेरिका न्यू ओर्लियंस हमला संदिग्ध दो
2 hours agoन्यू ओर्लियंस में नए साल का जश्न मना रही भीड़…
4 hours ago