अंतागढ़ मामले में IPS आरएन दास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कृषि मंत्री ने कहा होनी चाहिए SP की भूमिका की जांच | IPS RN Das may increase difficulties in Antagarh case, Agriculture Minister should have investigated the role of SP

अंतागढ़ मामले में IPS आरएन दास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कृषि मंत्री ने कहा होनी चाहिए SP की भूमिका की जांच

अंतागढ़ मामले में IPS आरएन दास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कृषि मंत्री ने कहा होनी चाहिए SP की भूमिका की जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 9, 2019 7:48 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रवींद्र चौबै ने कहा है कि अंतागढ़ कांड में आईपीएस आरएन दास की भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव के संबंध में हम जो कह रहे थे वही हुआ। मंतूराम पवार के मजिस्ट्रेट के सामने खुलासे के बाद अब स्थिति साफ हो गई है। मंतूराम ने तत्कालीन एसपी आरएन दास पर भी दबाव बनाने का अरोप लगाया था और कहा था कि sp ने कहा था कि ‘बात मान लो वरना झीरम घाटी की तरह निपटा दिए जाओगे’। जाहिर है कि इस प्रकरण में अब एसपी आरएन दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Also read : सो रहे बेटे पर मां ने कैरोसीन छिड़ककर लगाई आग, 60 फीसदी जले युवक की हालत गंभीर

इसके साथ ही केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि केंद्र सरकार से उम्मीद बहुत थी पर अभी तक राज्य की उम्मीदों में केंद्र सरकार का कोई फैसला सही नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा अभी तक न तो कोई रोजगार दिया गया और न ही कोई योजना बनाई गयी है। उन्होने कहा कि ‘मैं समझता हूं कि 100 दिन में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं दी गयी है।’

Also read : बरसाती नाले में डूबने से किशोरी की मौत, एक को सुरक्षित निकाला

बता दें कि मोदी सरकार 2 के कार्यकाल के 100 दिन कल पूरे हो गए हैं। वहीं लगभग ढेड़ दर्जन केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों को प्रेसवार्ता के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इस संंबंध में कल दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेसवार्ता की थी। वहीं आज केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत ने रायपुर में उपलब्धियों को बताया।

 
Flowers