रायपुर। PHQ में पदस्थ IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
Read More News: देश में 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रा के
बता दें कि IPS नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। IPS अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी।
Read More News: छत्तीसगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में मिला एक-एक
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इससे पहले रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW-ACB का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें DIG -EOW/ACB का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं ADG GP सिंह को वापस PHQ पदस्थ किया गया है। वहीं आईजी प्रदीप गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार डायरेक्टर लोक अभियोजन और राज्य न्यायिक विज्ञान शाला के संचालक का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है।
Read More News: लॉकडाउन- 5 में प्रदेश सरकार ने दी बड़ी रियायतें, बिजली बिल आधा, राज्य में आवागमन के लि