नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण IPL के आयोजन फिलहाल के लिए रद्द होने के साथ बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने कहा है कि क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी, लेकिन वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर ‘आशावादी’ हैं। BCCI के अधिकारी ने बयान दिया है कि कोरोना से खिलाड़ियों के साथ लोगों की सुरक्षा सर्वोपरी है।
पढ़ें- विराट कोहली बने ‘डायनासोर’ तो अनुष्का ने वीडियो बनाकर कर दिया शेयर, बॉलीवुड स..
जोहरी के मुताबिक ‘प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा पर फैसला करने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इस पूरे मामले में भारत सरकार हमारा मार्गदर्शन करेगी, हम सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. व्यावहारिक रूप से क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी।’
पढ़ें- अपनी ही रिश्तेदार को दिल बैठा था ये टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज, ज…
अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि देश में मानसून जून से सितंबर तक रहता है। इस तरह की अटकलें हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाता है तो आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जा सकता है।
पढ़ें- छलका युवराज सिंह का दर्द, कहा- टीम इंडिया में रहकर देश को दो वर्ल्ड…
जोहरी ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि चीजों में सुधार होगा तथा और अधिक विकल्प मिलेंगे, जो हमारे नियंत्रण में होंगे और हम इसके अनुसार फैसले करेंगे।’
भारतीय मुक्केबाजी के लिए निराशाजनक रहा वर्ष 2024
2 hours agoबुमराह से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है:…
3 hours ago