मुंबई। IPL 2021 के आठवें मैच में 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
पढ़ें- कोरोना का टीका लगाने में बुजुर्ग हैं आगे, दोनों डोज ले चुके कई लोगों ने कहा- कोरोना से बचाव में क…
आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था। पंजाब किंग्स जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं चेन्नई की टीम पिछली हार को भूलकर जीत के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 14 और पंजाब ने 9 मैच जीते हैं।
पढ़ें- कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही, आयु सीमा 45 से घटाकर 35 किए जाने
पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, डेविड मलान, मंदीप सिंह, सरफ़राज़ खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरण सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, झाई रिचर्डसन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, शाहरुख़ खान, राइली मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन, सौरभ कुमार
पढ़ें- नक्सली मंसूबे नाकाम: कटेकल्याण इलाके से 5 किलो IED बरामद, SP अभिषेक…
CSK
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अम्बाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगीडी, सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरी निशांत, आर साई किशोर
पढ़ें- रायपुर पहुंची कोवैक्सीन की 2 लाख डोज़, सीएम बघेल ने केंद्र से मांगा…
मैचों का शेड्यूल
09 अप्रैल, 7:30 PM: MI vs RCB, (चेन्नई)
10 अप्रैल,7:30 PM: CSK vs DC, (मुंबई)
11 अप्रैल, 7:30 PM: SRH vs KKR, (चेन्नई)
12 अप्रैल, 7:30 PM: RR vs Punjab Kings, (मुंबई)
13 अप्रैल, 7:30 PM: KKR vs MI, (चेन्नई)
14 अप्रैल, 7:30 PM: SRH vs RCB, (चेन्नई)
15 अप्रैल, 7:30 PM: RR vs DC, (मुंबई)
16 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs CSK, (मुंबई)
17 अप्रैल, 7:30 PM: MI vs SRH, (चेन्नई)
18 अप्रैल, 3:30 PM: RCB vs KKR, (मुंबई)
18 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs Punjab Kings, (मुंबई)
19 अप्रैल, 7:30 PM: CSK vs RR, (मुंबई)
20 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs MI, (चेन्नई)
21 अप्रैल, 3:30 PM: Punjab Kings vs SRH, (चेन्नई)
21 अप्रैल, 7:30 PM: KKR vs CSK, (मुंबई)
22 अप्रैल, 7:30 PM: RCB vs RR, (मुंबई)
23 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs MI, (चेन्नई)
24 अप्रैल, 7:30 PM: RR vs KKR, (मुंबई)
25 अप्रैल, 3:30 PM: CSK vs RCB, (मुंबई)
25 अप्रैल, 7:30 PM: SRH vs DC, (मुंबई)
26 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs KKR, (अहमदाबाद)
27 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs RCB, (अहमदाबाद)
28 अप्रैल, 7:30 PM: CSK vs SRH, (दिल्ली)
29 अप्रैल, 3:30 PM: MI vs RR, (दिल्ली)
29 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs KKR, (अहमदाबाद)
30 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs RCB, (अहमदाबाद)
01 मई, 7:30 PM: MI vs CSK, (दिल्ली)
02 मई, 3:30 PM: RR vs SRH, (दिल्ली)
02 मई, 7:30 PM: Punjab kings vs DC, (अहमदाबाद)
03 मई, 7:30 PM: KKR vs RCB, (अहमदाबाद)
04 मई, 7:30 PM: SRH vs MI, (दिल्ली)
05 मई, 7:30 PM: RR vs CSK, (दिल्ली)
06 मई, 7:30 PM: RCB vs Punjab Kings, (अहमदाबाद)
07 मई, 7:30 PM: SRH vs CSK, (दिल्ली)
08 मई, 3:30 PM: KKR vs DC, (अहमदाबाद)
08 मई, 7:30 PM: RR vs MI, (दिल्ली)
09 मई, 3:30 PM: CSK vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
09 मई, 7:30 PM: RCB vs SRH, (कोलकाता)
10 मई, 7:30 PM: MI vs KKR, (बेंगलुरु)
11 मई, 7:30 PM: DC vs RR, (कोलकाता)
12 मई, 7:30 PM: CSK vs KKR, (बेंगलुरु)
13 मई, 3:30 PM: MI vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
13 मई, 7:30 PM: SRH vs RR, (कोलकाता)
14 मई, 7:30 PM: RCB vs DC, (कोलकाता)
15 मई, 7:30 PM: KKR vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
16 मई, 3:30 PM: RR vs RCB, (कोलकाता)
16 मई, 7:30 PM: CSK vs MI, (बेंगलुरु)
17 मई, 7:30 PM: DC vs SRH, (कोलकाता)
18 मई, 7:30 PM: KKR vs RR, (बेंगलुरु)
19 मई, 7:30 PM: SRH vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
20 मई, 7:30 PM: RCB vs MI, (कोलकाता)
21 मई, 3:30 PM: KKR vs SRH, (बेंगलुरु)
21 मई, 7:30 PM: DC vs CSK, (कोलकाता)
22 मई, 7:30 PM: Punjab Kings vs RR, (बेंगलुरु)
23 मई, 3:30 PM: MI vs DC, (कोलकाता)
23 मई, 7:30 PM: RCB vs CSK, (कोलकाता)
25 मई, 7:30 PM: क्वालिफायर 1, (अहमदाबाद)
26 मई, 7:30 PM: एलिमिनेटर, (अहमदाबाद)
28 मई, 7:30 PM: क्वालिफायर 2, (अहमदाबाद)
30 मई, 7:30 PM: फाइनल, (अहमदाबाद)
मुंबई सिटी की ईस्ट बंगाल पर संघर्षपूर्ण जीत
5 hours agoदक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
5 hours ago