चेन्नई। IPL 2021 सीजन का 5वां मैच आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। कोलकाता की टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराया था। कप्तान ओएन मोर्गन के नेतृत्व में यह टीम जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी।
In @KKRiders first game of the season, @NitishRana_27
blazed his way to a fine 80.Will he shine with the bat when #KKR face #MI tonight in Match 5 of the #VIVOIPL? #KKRvMI @Vivo_India
Let’s relive Rana’s superb knock
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
पढ़ें- सीएम बघेल ने की दैनिक वेतनभोगियों और जरुरतमंदों की मदद के लिए दान की अपील, सीएम सहायता कोष में जम…
वहीं, मुंबई के पास KKR को लगातार चौथे मैच में हराने का मौका है। इससे पहले MI ने 2019 में वानखेड़े में खेले गए लीग के एक मैच और 2020 में लीग के दोनों मैचों में KKR करे शिकस्त दी थी। इस सीजन के पहले मैच में मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पढ़ें- सीएम भूपेश की पहल के बाद राज्य को रेमडेसिविर लग…
कोलकाता, मुंबई की पसंदीदा टीमों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के बीच हुए कुल 27 मैच में 21 बार MI ने जीत हासिल की। जबकि, KKR सिर्फ 6 मैचों में जीत सकी है। 5 बार की चैम्पियन मुंबई की कोर स्ट्रेंथ ही उसकी कामयाबी का कारण रहा है। जबकि, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम पिछले 2 सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। हालांकि, टीम ने इस साल ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ी खरीदे हैं। मुंबई की कप्तानी कर चुके हरभजन सिंह भी इस साल कोलकाता में ही हैं।
पढ़ें- प्रदेश के सभी IAS मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दें…
कोलकाता टीम की बात करें, तो टीम अपने पहले मैच में अलग ही अंदाज से खेली। टॉप ऑर्डर में नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी से लेकर मैच फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक तक सभी ने प्लान के हिसाब से बैटिंग की। मोर्गन के नेतृत्व में टीम ने आक्रमक खेल दिखाया। मोर्गन की कप्तानी भी टॉप लेवल की रही। अपने बेस्ट स्पिनर सुनील नरेन को बेंच पर बैठाने के फैसले ने ही उनका इरादा जाहिर कर दिया था।
पढ़ें- प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ‘मुख्यमंत्री सहायत…
आईपीएल 2021 शेड्यूल
10 अप्रैल,7:30 PM: CSK vs DC, (मुंबई)
11 अप्रैल, 7:30 PM: SRH vs KKR, (चेन्नई)
12 अप्रैल, 7:30 PM: RR vs Punjab Kings, (मुंबई)
13 अप्रैल, 7:30 PM: KKR vs MI, (चेन्नई)
14 अप्रैल, 7:30 PM: SRH vs RCB, (चेन्नई)
15 अप्रैल, 7:30 PM: RR vs DC, (मुंबई)
16 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs CSK, (मुंबई)
17 अप्रैल, 7:30 PM: MI vs SRH, (चेन्नई)
18 अप्रैल, 3:30 PM: RCB vs KKR, (मुंबई)
18 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs Punjab Kings, (मुंबई)
19 अप्रैल, 7:30 PM: CSK vs RR, (मुंबई)
20 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs MI, (चेन्नई)
21 अप्रैल, 3:30 PM: Punjab Kings vs SRH, (चेन्नई)
21 अप्रैल, 7:30 PM: KKR vs CSK, (मुंबई)
22 अप्रैल, 7:30 PM: RCB vs RR, (मुंबई)
23 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs MI, (चेन्नई)
24 अप्रैल, 7:30 PM: RR vs KKR, (मुंबई)
25 अप्रैल, 3:30 PM: CSK vs RCB, (मुंबई)
25 अप्रैल, 7:30 PM: SRH vs DC, (मुंबई)
26 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs KKR, (अहमदाबाद)
27 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs RCB, (अहमदाबाद)
28 अप्रैल, 7:30 PM: CSK vs SRH, (दिल्ली)
29 अप्रैल, 3:30 PM: MI vs RR, (दिल्ली)
29 अप्रैल, 7:30 PM: DC vs KKR, (अहमदाबाद)
30 अप्रैल, 7:30 PM: Punjab Kings vs RCB, (अहमदाबाद)
01 मई, 7:30 PM: MI vs CSK, (दिल्ली)
02 मई, 3:30 PM: RR vs SRH, (दिल्ली)
02 मई, 7:30 PM: Punjab kings vs DC, (अहमदाबाद)
03 मई, 7:30 PM: KKR vs RCB, (अहमदाबाद)
04 मई, 7:30 PM: SRH vs MI, (दिल्ली)
05 मई, 7:30 PM: RR vs CSK, (दिल्ली)
06 मई, 7:30 PM: RCB vs Punjab Kings, (अहमदाबाद)
07 मई, 7:30 PM: SRH vs CSK, (दिल्ली)
08 मई, 3:30 PM: KKR vs DC, (अहमदाबाद)
08 मई, 7:30 PM: RR vs MI, (दिल्ली)
09 मई, 3:30 PM: CSK vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
09 मई, 7:30 PM: RCB vs SRH, (कोलकाता)
10 मई, 7:30 PM: MI vs KKR, (बेंगलुरु)
11 मई, 7:30 PM: DC vs RR, (कोलकाता)
12 मई, 7:30 PM: CSK vs KKR, (बेंगलुरु)
13 मई, 3:30 PM: MI vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
13 मई, 7:30 PM: SRH vs RR, (कोलकाता)
14 मई, 7:30 PM: RCB vs DC, (कोलकाता)
15 मई, 7:30 PM: KKR vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
16 मई, 3:30 PM: RR vs RCB, (कोलकाता)
16 मई, 7:30 PM: CSK vs MI, (बेंगलुरु)
17 मई, 7:30 PM: DC vs SRH, (कोलकाता)
18 मई, 7:30 PM: KKR vs RR, (बेंगलुरु)
19 मई, 7:30 PM: SRH vs Punjab Kings, (बेंगलुरु)
20 मई, 7:30 PM: RCB vs MI, (कोलकाता)
21 मई, 3:30 PM: KKR vs SRH, (बेंगलुरु)
21 मई, 7:30 PM: DC vs CSK, (कोलकाता)
22 मई, 7:30 PM: Punjab Kings vs RR, (बेंगलुरु)
23 मई, 3:30 PM: MI vs DC, (कोलकाता)
23 मई, 7:30 PM: RCB vs CSK, (कोलकाता)
25 मई, 7:30 PM: क्वालिफायर 1, (अहमदाबाद)
26 मई, 7:30 PM: एलिमिनेटर, (अहमदाबाद)
28 मई, 7:30 PM: क्वालिफायर 2, (अहमदाबाद)
30 मई, 7:30 PM: फाइनल, (अहमदाबाद)
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
27 mins ago