नई दिल्ली। 19 सितंबर से IPL 2020 का आयोजन यूएई में होना है। इसके मद्देनजर अब भारत से टीमों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आइपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं। यहां सभी को क्वारंटाइन किया गया है। इस बीच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More News: अब ‘लार’ से हो सकेगी कोरोना जांच, लोग खुद ही ले सकेंगे सैंपल, जल्द आएंगे नतीजे
बता दें कि आइपीएल की 8 टीमों में से अभी दिल्ली कैपिट्ल की टीम मुंबई में है, जहां से वो आज या कल में यूएई के लिए रवाना होगी। इस बीच क्वारंटाइन का पालन कर रहे खिलाड़ी एक ओर जहां आइपीएल खेलने को लेकर एक्साइटमेंट है वहीं दूसरी ओर परेशान नजर आ रहे हैं।
Read More News: कोरोना काल में नौकरी जाने के 15 दिनों के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा बेरोजगारी भत्ता.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में शिखर धवन ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो और वे आइपीएल खेलें। वहीं अब भारतीय टीम के गब्बर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Shikhar Dhawan before IPL and during Quarantine in UAE. #Shikhardhawn #IPL2020Updates #Dream11IPL @SDhawan25 pic.twitter.com/vydib7KRtN
— Vicky Cricky (@vicky_cricky) August 22, 2020
Read More News: देश को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने किया नाकाम, एनकाउंटर में गिरफ्तार ISIS आतंकी ने किया खुलासा
दरअसल वीडियो में शिखर धवन “सो गया ये जहाँ” का गाना गुनगुनाते हुए शिखर धवन जमीं पर सो जाते हैं। इस तरह धवन ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे क्वारंटाइन में परेशान हैं। इस वीडियो के कैप्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने लिखा है, “IPL से पहले क्वारंटाइन” ।
Read More News: टूटे दांत से लिखी थी महाभारत, कैसे पड़ा था ‘एकदंत’ विघ्नहर्ता का नाम.. जानिए
Follow us on your favorite platform: