मुंबई: कोरोना संक्रमण का असर खेल के मैदान में भी देखने को मिला है। कोरोना के चलते टी-20 विश्व कप को स्थगित किए जाने के बाद भारत में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। वहीं, इसके बाद आईपीएल को यूएई में कराने को लेकर जोर-शोर से प्रयास किया जा रहा था। आईपीएल के आयोजन को लेकर आज आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में लीग के कार्यक्रम और मैचों की टाइमिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
बैठक में बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि इस बार 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा। आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। बैठक के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन समिति ने यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 प्रतिस्थापन को मंजूरी दी। इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। कई गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना होगा। इस कारण टूर्नामेंट को दो दिन आगे बढ़ाया गया है।
IPL final to be played on Nov 10, evening matches to start half-an-hour earlier than usual
Read @ANI Story | https://t.co/nnTqw57j41 pic.twitter.com/oLxdy0uJoh
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2020
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
8 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
9 hours ago