नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट Cryptocurrency में आज फिर गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में गिरे हुए बाजार में पैसा लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं, जल्दी अमीर बनने के लिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency price today) एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें पैसा लगाकर आप सिर्फ एक दिन में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप की बात करें तो यह 1.6 ट्रिलियन डॉलर पर है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की तुलना में इसमें 5.96 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: शिवपाल और अनु ने कोच पर दौरों पर विदेशी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने…
How to make money with Cryptocurrency 2021
सिक्कों की वॉल्युम इस समय 68.93 बिलियन डॉलर पर है. पिछले 24 घंटे में यह कुल क्रिप्टो मार्केट का करीब 77.32 फीसदी है, दुनिया की सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो यह 38,687.69 डॉलर पर है। इसमें इस समय करीब 3.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें:Ikea mobile shopping app : आइकिया ने बेंगलुरु में ई-कॉमर्स, मोबाइल …
इसके अलावा एथेरियम की बात करें तो क्वाइनडेस्क पर इस समय यह 2,423.42 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.14 फीसदी की गिरावट है। वहीं, पिछले 24 घंटों में एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 2,555.31 डालर और न्यूनतम कीमत 2,352.29 डॉलर रही है।
ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटा
दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत केंद्रीय बैंक अब अपनी डिजिटल मुद्राओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें से कुछ अगले तीन वर्षों में जारी किए जा सकते हैं, बता दें बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के जनवरी के एक सर्वेक्षण में इस बारे में दिखाया गया था।आपको बता दें बिटकॉइन को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि यह साल 2022 के अंत तक यह या फिर 2023 की शुरुआत तक यह 250,000 डॉलर पर पहुंच सकता है।
माझी ने ओडिशा में आलू संकट के लिए प.बंगाल सरकार…
9 hours ago