भोपाल: स्टेट साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने रजिस्टर्ड CA, CS और व्यवसायी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह में पाकिस्तान और चीन के दो मास्टरमाइंड भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अप्रैल-मई महीने में 50 करोड़ रुपए का ट्रांसजेक्शन किया था। गिरोह के सदस्य किरप्टो करेंसी के जरिए बड़ी राशि पाकिस्तान भेज रहे थे। गिरोह के सदस्य भारतीय नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 डिजिटल सिग्नेचर शेल फर्म के निर्देशकों के 3 लेपटॉप, 4 पेनड्राइव, 1 मोबाइल फोन, किरप्टो ट्रेडिंग स्टेटमेंट सहित कई दस्तावेज जब्त किया है।