अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, 42 लाख रुपए की रकम जब्त, कई प्रदेशों से 5 सदस्य गिरफ्तार | International online thugs gang busted, Rs 42 lakh seized, 5 members arrested from many states

अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, 42 लाख रुपए की रकम जब्त, कई प्रदेशों से 5 सदस्य गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, 42 लाख रुपए की रकम जब्त, कई प्रदेशों से 5 सदस्य गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 19, 2020 1:22 pm IST

बिलासपुर। न्यायधानी में बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से 42 लाख नगद बरामद किए गए हैं साथ ही लैपटॉप, एटीएम, पासबुक भी जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: लिपिक के आत्महत्या के बाद बदले गए देवभोग तहसीलदार, प्रशासन ने जारी किया आदेश

इस अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह के तार पाकिस्तान, सऊदी अरब और मलेशिया से जुड़े हैं, ये लोग लकी ड्रा का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। देशभर में हज़ारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके।

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कृषि प्रस्ताव पारित, मंडियों में…

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के पहले 09 दिन तक ’’आपरेशन 65’’चलाया गया था, जहां विभिन्न प्रादेशिक वेशभूषा, भाषा एवं रहन-सहन अपनाकर पुलिस को यह सफलता मिली है। इनके पास से 03 नग लेपटॉप, 13 नग मोबाईल एवं 15 लाख नगदी रकम एटीएम कार्ड, पासबुक बारामद कर खाते में 27 लाख रुपए ब्लाक कराये गये, कुल जप्त रकम 42 लाख रुपए है इनकी गिरफ्तारी मुबंई, मध्यप्रदेश, उडीसा से हुई है।

 
Flowers