कोरबा। जिले में हांथियों का आतंक जारी है, इसे देखते हुए आज जिले की कलेक्टर किरण कौशल हाथी प्रभावित मतदान केंद्र पहुंची। कलेक्टर ने जिले के जटगा, दमाऊकुंडा, सलिहाभांठा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और एसडीएम को सभी ग्राम पंचायतो में बड़े टार्च और सेफ्टी जैकेट देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में मिले Coronavirus के दो और संदिग्ध मरीज, चीन में रहकर कर रहे MBBS की पढ़ाई
कलेक्टर किरण कौशल ने इस दौरान प्रभावित गांव के ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीणों को हांथियों से सर्तक रहने को कहा। कलेक्टर ने वनविभाग की टीम को सतत निगरानी के निर्देश दिए। कलेक्टर अपने दौरे में धुमानीडांड, पचरा, कसनिया ग्राम भी पहुंची।
ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले CMHO और सिविल सर्जन पर गिरी गाज…
वहीं ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायत में 25-25 बड़े टार्च देने के लिए एसडीएम को निर्देश दी। साथ ही सभी प्रभावित ग्राम पंचायतों में 25-25 सेफ्टी जैकेट भी देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: इंडियन महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान DSP सबा अंजुम होंगी छत्तीसगढ़ …
Follow us on your favorite platform: