मुख्य सचिव के निर्देश, आबादी और नजूल भूमि के पट्टों को कराएं फ्री होल्ड, हितग्राहियों को मिलेगा भू-स्वामी का हक | Instructions of the Chief Secretary, get free hold of population and leased land

मुख्य सचिव के निर्देश, आबादी और नजूल भूमि के पट्टों को कराएं फ्री होल्ड, हितग्राहियों को मिलेगा भू-स्वामी का हक

मुख्य सचिव के निर्देश, आबादी और नजूल भूमि के पट्टों को कराएं फ्री होल्ड, हितग्राहियों को मिलेगा भू-स्वामी का हक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 14, 2019 5:59 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव आरपी मंडल सर्किट हाउस में कमिश्नर और कलेक्टर की बैठक ले रहे हैं। बैठक में सरकार की योजनाओं
की फीडबैक ले रहे हैं। बैठक के दौरान सीएस ने शहरों की साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

पढ़ें- आज रद्द हैं ये ट्रेनें, कई गाड़ियों का बदला गया है रूट, रेलवे ट्रैक…

बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने पर जोर दिया है। सीएस ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो 2500 प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर रहा है। इसके फायदे राज्य के किसानों को ही मिले यह ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- फिटनेस सेंटर और प्रोटीन पाउडर की दुकानों में खाद्य विभाग का छापा, ज…

मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि आबादी और नजूल भूमि के पट्टों को फ्री होल्ड कराएं। सीएम के मुताबिक इससे हितग्राहियों को भू-स्वामी का हक मिलेगा। वे भूमि हस्तांतरण आसानी से कर सकेंगे। इससे विकास बढ़ेगा और राज्य शासन का राजस्व भी बढ़ेगा।

पढ़ें- कुत्ते के भौंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मालिक ने युवक पर किया…

देखिए वीडियो

 
Flowers