'मोदी के मन की बात' से प्रेरित होकर डॉग स्क्वाड में शामिल किए गए 20 देसी पपी डॉग्स, 11 की मौत | Inspired by 'Modi's Mann Ki Baat', 20 native puppy dogs included in Dog Squad, 11 killed

‘मोदी के मन की बात’ से प्रेरित होकर डॉग स्क्वाड में शामिल किए गए 20 देसी पपी डॉग्स, 11 की मौत

'मोदी के मन की बात' से प्रेरित होकर डॉग स्क्वाड में शामिल किए गए 20 देसी पपी डॉग्स, 11 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: March 28, 2021 5:20 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश डॉग स्क्वाड में 20 देसी नस्ल के पपी डॉग्स को शामिल किया गया था। लेकिन आज 11 पपी डॉग्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देखभाल और रखरखाव में लापरवाही के चलते पपी डॉग्स की मौत हुई है। वहीं, बाकी बचे डॉग्स की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सभी पपी डॉग्स को दफनाया गया है।

Read More: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर किया सीरीज पर कब्जा, होली से पहले मैदान में मना जश्न

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश डॉग स्क्वाड में अलग-अलग नस्ल के 20 देसी पपी डॉग्स को शामिल किया गया था। डॉग स्क्वाड में शामिल किए गए 11 पपी डॉग्स की रविवार को मौत हो गई। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है, लेकिन सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि डॉग्स की मौत देखभाल और रखरखाव में लापरवाही के चलते हुई है। बताया जा रहा है कि सभी पपी डॉग्स को कमजोर हालात में लाया गया था।

Read More: प्रदेश में आज फिर कोरोना ने लगाई लंबी छलांग, ताजा आंकड़ों ने उड़ाए होश, 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत

 

 

 
Flowers