इस शहर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई जगह लगाया गया जुर्माना, नो बिल नो पेमेंट का लिया जायजा | Inspecting the railway station of this city, fines imposed on many places, no bill no payment is also taken

इस शहर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई जगह लगाया गया जुर्माना, नो बिल नो पेमेंट का लिया जायजा

इस शहर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई जगह लगाया गया जुर्माना, नो बिल नो पेमेंट का लिया जायजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 24, 2019 6:54 am IST

इंदौर। मिनी मुंबई के रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालवा एक्सप्रेस में मिली गंदगी, वेंडिंग मशीन की खराबी के बीच इंदौर में रेलवे बोर्ड के यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साफ-सफाई, कैंटीन, टिकटघर से लेकर हर प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए पेनाल्टी भी लगाई गई। स्वच्छता के साथ सुरक्षा और नो बिल नो पेमेंट का भी जायजा लिया गया।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर मंत्री का पलटवार, कहा- पूरे 10 साल चलेगी ये सरकार

दरअसल आठ महीने पहले गठित हुई यात्री सुविधा समिति सभी राज्यों में जाकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रही है। 10 राज्यों और 125 रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद बुधवार को रेलवे बोर्ड की टीम इंदौर पहुंची। इंदौर में अव्यवस्थाओं का भंडार लगा हुआ है। ट्रेनों में गंदगी की कई शिकायतें आ रही है। यात्रियों को लम्बी लाइन में लगकर टिकट लेने पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: अजयगढ़ थाना से फरार हुआ शातिर चोर, एडिशनल एसपी बनकर करता था ठगी

बुक स्टॉल पर अश्लील किताबें बेंचे जाने पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।वहीं सफाई के साथ ही सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण लिया। रेलवे बोर्ड के यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न के मुताबिक रेलवे यात्रियों की बेहतरी के लिए कई काम कर रही है। शहर के नंबर वन आने के बाद अब स्टेशन को नंबर वन बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ ही आम जनता को भी जागरूक होने की मांग की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cc0g8Kfk2GI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers