जगदलपुर। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं, वहीं CRPF के घायल जवान को रायपुर लाया गया था । बता दें कि शनिवार को सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर दंतेवाड़ा के पुष्पाल और घोटिया मोड के बीच नक्सलियों ने एंबुश लगाकर आईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल में दाखिल कराने की कवायद जारी है। आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने वाले दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल हुए हैं। शहीद दोनों जवान सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे थे। बताया जा रहा है वारदात के वक्त वहां करीब 20 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 10 कीमत की 48 पेटी शराब स…
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जो दो जवान शहीद हो गए थे। इनमें से एक उपेंद्र साहू का अंतिम संस्कार रविवार को हुआ। अंतिम संस्कार में शहीद उपेंद्र साहू का चार साल का बेटा लकी भी मौजूद था। लकी का बड़ा भाई अनिरुद्ध शहीद पिता को मुखाग्नि देने की तैयारी कर रहा था। इसके पहले शहीद जवान के पार्थिव शरीर को इंद्रावती के नए पुल के नीचे नदी के तट पर लाया गया था। शहीद के पार्थिव शरीर की पुष्पचक्र परिक्रमा का आयोजन किया गया और एक बार फिर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था। इस दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ कि अंतेष्टि में शामिल हर व्यक्ति की आंख नम हो गई।
ये भी पढ़ें-एशिया का सबसे बड़ा सीताफल फॉर्म तैयार, इजरायल की कृषि पद्धति का किया जा रहा प्रयोग
दरअसल शहीद उपेंद्र साहू के 4 वर्षीय मासूम बेटे लकी को लगा कि कोई खेल चल रहा है। रिश्तेदार की गोद में वह बाल गीत.. ‘गोल-गोल रानी, इत्ता–इत्ता पानी’.. गाने लगा। मासूमियत भरे इस गीत को सुनकर जो भी लोग शहीद पर गर्व करते हुए अब तक अपने आंसू थामे हुए थे उनके सब्र का बांध टूट गया । सभी की आंखें छलक आई।
ये भी पढ़ें- एसआई और एएसआई के पदों पर होगी पदोन्नति, पीएचक्यू में बैठक के बाद हो..
पोयम की दो लाइन गाने के बाद बच्चे ने यहां मौजूद एक शख्स से पूछा कि पापा को कहां लगी है, शहीद पिता का चेहरा छूकर, उसने पूछा यहां लगी या नाक में। मासूमियत भरे इन सवालों से यहां मौजूद लोगों को आंसुओं से भिगो दिया।
Follow us on your favorite platform: