मासूम बच्चों की पहल ने नशेड़ियों को सिखा दिया सबक, अपनी करतूत पर महसूस कर रहे शर्मिंदगी | Innocent children's initiative teaches addicts a lesson, feeling embarrassed at their handiwork

मासूम बच्चों की पहल ने नशेड़ियों को सिखा दिया सबक, अपनी करतूत पर महसूस कर रहे शर्मिंदगी

मासूम बच्चों की पहल ने नशेड़ियों को सिखा दिया सबक, अपनी करतूत पर महसूस कर रहे शर्मिंदगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: November 29, 2020 4:42 pm IST

जशपुर: जिले के डोड़काचौरा गांव से शराबियों को सबक सिखाने के लिए स्कूली बच्चों ने अनोखी पहल की है। उनकी इस पहल से शराबी अपनी करतूत पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। शराबियों के खेत खलिहान के पास छोड़ी गई शराब की खाली बोतलों को बच्चों ने एकत्रित कर पगडंडी का मार्ग बंद कर दिया। अब शराब की खाली बोतलों को रास्ते पर देख शराबियों ने अपना रास्ता ही बदल लिया है।

Read More: भारत के इन इलाकों में इस बार पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जताई शीत लहर चलने की संभावना

दरअसल पहले खेत खलिहान पर शाम ढलते ही शराबियों की भीड़ लग जाती थी। शराब सेवन के साथ धूम्रपान और अलाव जलाने से खेतों में आग लगने का खतरा भी बना रहता था। परेशान किसानों की आबकारी विभाग ने भी नहीं सुनी। अकसर उत्पात मचाने वाले इन शराबियों को गांव से दूर रखने के लिए स्कूली बच्चों की तरकीब काफी कारगर साबित हुई है। यहां गांव के स्कूली बच्चों ने शराब की खाली बोतलों से नशेड़ियों को सबक सिखा दिया है ।

Read More: DGP के निर्देश पर धमधा TI और चरौदा GRP चौकी प्रभारी सस्पेंड, पैसों के लेनदेन और जुआ-सट्टा पर अंकुश ना लगाने पर एक्शन

 
Flowers