लखनऊ। यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधान अध्यापक व सहायक अध्यापक के 1894 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पात्र और योग्य कैंडिडेट्स अपने आवेदन 22 फरवरी से कर सकेंगें। इसके लिए भर्ती लिखित परीक्षा 11 अप्रैल को होगी और रिजल्ट 11 मई को घोषित किए जाएंगे।
पढ़ें- CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए आवेदन तारीख आग…
राज्य सरकार में विशेष सचिव आरवी सिंह ने एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती के प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है। प्रधान अध्यापक पद के लिए कैंडिडेट्स के के पास पांच वर्ष के अध्यापन का कार्य अनुभव होना चाहिए।
पढ़ें- शासन के सहयोग से 40 छात्र विदेश में करेंगे पढ़ाई, पिछड़ा वर्ग के 2 ल…
टाइम टेबल के मुताबिक यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती परीक्षा संबंधी विस्तृत नोटिफिकेशन 18 फरवरी 2021 को जारी होगा। आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होगी और 6 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2021 होगी। इसके साथ ही संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही हैं।
पढ़ें- इस पद्धति से आयोजित की जाएंगी हाई और हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं की परी…
परीक्षा 11 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक-सहायक अध्यापक और दोपहर एक से 3.30 बजे तक और 4.30 से 5.30 बजे तक प्रधानाध्यापक के लिए होगी।चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकारी करवायेगा। सहायक अध्यापक के पद के लिए एक प्रश्नपत्र और प्रधानाध्यापक को दो पेपर देने होंगे।