आज से शुरू होंगी औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां, इंदौर-भोपाल और उज्जैन समेत 11 जिलों में छूट नही | Industrial and economic activities will start from today, 11 districts including Indore, Bhopal and Ujjain are not exempted

आज से शुरू होंगी औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां, इंदौर-भोपाल और उज्जैन समेत 11 जिलों में छूट नही

आज से शुरू होंगी औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां, इंदौर-भोपाल और उज्जैन समेत 11 जिलों में छूट नही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 20, 2020 5:41 am IST

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है। पर आज से मप्र के कुछ जिलों में औद्योगिक और आर्धिक गतिविधियों के लिए कुछ छूट दे दी गई है। लेकिन इंदौर, भोपाल और उज्जैन सहित अन्य रेड जोन में आने वाले 11 जिलों में कोई छूट नहीं दी गई है और यहां पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहे…

प्रदेश की जिन जगहों पर लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है वहां लोग रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए कुछ कामकाज शुरू कर सकेंगे, साथ ही जरूरत के सामान की कुछ दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही सूबे में ऑनलाइन ट्रेडिंग अभी नहीं की जा सकेगी, इसकी अनुमति अभी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में 20 अप्रैल से शुरू होंगी जरू…

वहीं, सिगरेट, शराब, पान की दुकानें भी नहीं खुलेंगी, दूध, फल-सब्जी और किराने की दुकानें खोलने की अब छूट होगी लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा हालांकि, ट्रेनें, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, बस, ऑटो और कैब जैसी सुविधाएं बंद हैं और 3 मई तक बंद ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प…