इंदौर एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा, विदेशी हवाई उड़ान का रास्ता साफ | Indore's Devi Ahilya Bai Holkar airport declared as an international airport.

इंदौर एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा, विदेशी हवाई उड़ान का रास्ता साफ

इंदौर एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा, विदेशी हवाई उड़ान का रास्ता साफ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 29, 2019 1:34 pm IST

इंदौर: इंदौर वासियों को विमानन एवं नागरिक उड्डयन ने बुधवार एक बड़ी सौगात दी है। इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। इसके साथ ही अब इंदौर से कई देशों के लिए विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। गजट नोटिफिकेशन में इंदौर एयरपोर्ट स्थित आप्रवासन जांच चौकी के लिए सिविल प्राधिकारी की नियुक्ति की सूचना दी गई है।

गौरतलब है कि देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट अब तक डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सूची में था, लेकिन लगातार विदेशी नागरिकों के बढ़ रहे दबाव को देखते हुए विमानन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”ca” dir=”ltr”>Madhya Pradesh: Indore&#39;s Devi Ahilya Bai Holkar airport declared as an international airport. <a href=”https://t.co/SiS49xh8j8″>pic.twitter.com/SiS49xh8j8</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1133726640582713346?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 29, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 
Flowers