इंदौर। जिले के होलकर स्टेडियम को टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मिली है। इंदौर का होलकर स्टेडियम 14 से 18 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और 7 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मुकाबले की मेजबानी करेगा ।
ये भी पढ़ें-केजरीवाल की महिलाओं को मुफ्त यात्रा पर मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- बस हैं
बीसीसीआई ने इस वर्ष के घरेलू सीजन में टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। 2019-20 के इस सीजन के दौरान दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आस्ट्रेलिया की टीमें भारत के दौरे पर होंगी। इस घरेलू सीजन में कुल 26 मैच खेले जाएंगे जिसमें 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, अपील करने वाले किसानों और राजनीतिक दलों के केस लिए
इदौर शहर के होलकर स्टेडियम को लंबे समय बाद टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कराने का मौका मिला है। इंदौर मेंक्रिकेट प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर है। जब-जब शहर में मैच हुए तब-तब क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम में कोई जगह नहीं छोड़ी।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार फिर संसद में पेश करेगी तीन तलाक बिल, समान नागरिक संहिता पर किया जाएगा
बता दें कि 14 से 18 नवंबर 2019 तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और 7 जनवरी 2020 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मुकाबला यहां भारतीय टीम खेलेगी।