इंदौर। भीषण गर्मी के दौर में गहराते जलसंकट ने नदियों की तरफ जनप्रतिनिधियों का ध्यान खींचा है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी और महापौर स्थाानीय नदी का निरीक्षण करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें- विद्युत वितरण कंपनी के 7 अधिकारियों पर गिरी गाज, सीएम भूपेश बघेल ने…
इसके पहले कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने नदी के सफाई कार्यो का निरीक्षण किया था। सोमवार को मंत्री जीतू पटवारी ने नदी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे।
ये भी पढ़ें- अवैध कॉलोनियों के फैसले को निरस्त किए जाने पर बोले पवैया- ये केस वै…
नदियों की सफाई को लेकर अब बीजेपी भी जागी है। नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री पटवारी पर नदियों के निरीक्षण तंज कसा है। लालवानी ने कहा कि सरकार पहले विकास कार्यो की राशि तो रिलीज करे । निरीक्षण अकेले से कुछ हासिल नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- सरगुजा दौरे का दूसरा दिन, देखिए सीएम का दिनभर का कार्यक्रम
बता दें कि केंद्र में बीजेपी की सरकार ने नदियों के उत्थान के दावे किए हैं। गंगा प्रोजेक्ट पीएम की महत्वकांक्षी योजना है। ऐसे में पूरे देश की नदियों की साफ- सफाई और उनकी बेहतरी की उम्मीदें बीजेपी सरकार से की जा रही हैं।