इंदौर: कोरोना मरीजों के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। लेकिन मंगलवार को हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है। बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि कल से पूरे शहर में दुकानों और संस्थानों को खोला जाएगा।
वहीं, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि लेफ्ट-राइट सिस्टम नहीं लागू किया जाएगा। यानि सड़क के दोनों की ओर की दुकानें कल से खुलेंगी। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।