इंदौर। देश धीरे धीरे अब कोरोना महामारी के साथ ही पटरी पर लौटने लगा है। सरकार का अभिन्न अंग रेलवे भी अब पटरी पर लौटने की कवायद में है। रेलवे मंत्रालय देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को जल्द शुरू कर सकता है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ट्रेन चलाने की तैयारी करने में लगा है, हालांकि ट्रेन शुरू करने से पहले रेलवे बोर्ड से औपचारिक अनुमति मांगी गई है और रेलवे को उम्मीद है कि अक्टूबर अंत तक संचालन की अनुमति मिल जाए।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव डॉ एनपी पटेल BJP में हुए शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता
दरअसल इंदौर स्टेशन पर अभी केवल पांच ट्रेन का ही संचालन हो रहा है और बुधवार से इंदौर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन शुरू होगी। रेलवे ने इसी के साथ बोर्ड को इंदौर-पुणे-इंदौर, अवंतिका एक्सप्रेस, काशी महाकाल एक्सप्रेस चलाने की भी अनुमति मांगी है, लेकिन अधिकारी को उम्मीद है कि प्रस्ताव को जल्द अनुमति मिल जाएगी। काशी महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन लखनऊ-कानपुर और एक दिन प्रयागराज-कानपुर रूट से चलती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से ही ट्रेन को भी बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले, नगरीय निकायों को बिजली सब्सिडी, किसानो…
ट्रेन शुरू होने से इंदौर के यात्रियों को कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए बेहतर विकल्प मिल सकेगा। रेलवे अधिकारी का कहना है कि काशी महाकाल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का भी प्रस्ताव भेजा गया है, अक्टूबर अंत तक अनुमति मिल सकती है। रेलवे की तैयारी कोरोना के अनुसार पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: महिला अपराधों पर उग्र पूर्व सीएम कमलनाथ, ट्वीट कर लिखा- कहां गायब ह…
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
9 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
14 hours ago