भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इंदौर, भोपाल और उज्जैन को टोटल सील किया जाएगा। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा।
पढ़ें- इंदौर में आज 40 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 5 पॉजिटिव लोगों की थमी सांसें, 200 पार पहुंच…
कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे ज़िलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को पूरा सील करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संबंधी कार्य में सभी शासकीय विभागों की तथा उनके संसाधनों की सेवाएं लेने को कहा गया है।
पढ़ें- एम्स ने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी के आरोपों का किया ख…
गौरलतब है कि इंदौर में बुधवार को कोरोनो वायरस पॉजिटिव के 40 नए मरीज आए सामने हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 213 हो गई है।
पढ़ें- लॉक डाउन के बीच IPS अफसरों का तबादला आदेश जारी, योगेश चौधरी बनाए गए…
एमजीएम मेडिकल कॉलेज का मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है। 5 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। इंदौर शहर में कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है।