नई दिल्ली: कोरेाना संकट के चलते आगामी दिनों होने वाले भारत-श्रीलंका के बीच प्रस्तावित श्रृंखला को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि दोनों देशों के बीच जून से जुलाई के बीच 3 वनडे और 20-20 मैच होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी आईसीसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर दी है।
वहीं इससे पहले बीते दिनों आईसीसी ने क्रिकेट और खिलाड़ियों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए थे। बदले हुए नियमों की जानकारी देते हुए आईसीसी ने कहा है कि अब गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में घरेलू अंपायरों को अनुमति दी गई है।
वहीं बदले गए नियमों के अनुसार टेस्ट मैच के दौरान कोरोना वायरस का लक्षण मिलने के बाद खिलाड़ियों को बदलने के लिए टीमों को अनुमति दी जाएगी। कंस्यूमर रिप्लेसमेंट के अनुरूप, मैच रेफरी निकटतम लाइक-फॉर-रिप्लेसमेंट को मंजूरी देंगे।
India’s tour to Sri Lanka, which was scheduled to take place later this month, has become the latest series to be postponed due to the ongoing COVID-19 pandemic. pic.twitter.com/nqO3urKiNP
— ICC (@ICC) June 11, 2020
नीतीश ने सभी को चुप कर दिया जो टेस्ट टीम…
1 hour ago