भारत का बढ़ा कद, पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री का पहला भाषण | India's height, PM Modi to address UN today

भारत का बढ़ा कद, पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री का पहला भाषण

भारत का बढ़ा कद, पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री का पहला भाषण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: July 17, 2020 1:36 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूएन की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में होने वाले इस कार्यक्रम को पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा।

पढ़ें- मंडला खूनी संघर्ष के बाद चौकी प्रभारी सहित पूरा स्टाफ सस्पेंड, राजेंद्र पवार होंगे नए प्रभारी

प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार यूएन को संबोधित करते हुए उसके विस्तार की बात कही थी। पीएम ने कहा था कि यूएन जैसा संगठन होने के बावजूद कई जी समूह बन गए हैं। भारत भी ऐसे समूहों का हिस्सा है मगर बेहतर होगा कि अलग-अलग समूहों के बजाय एक ही समूह रहे।

पढ़ें- विधानसभा सत्र से पहले आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक

इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को पिछले साल सितंबर में संबोधित किया था। तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद मचा बवाल, बोले ‘कोर…

बता दें कि भारत ने भारी मतों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जीत हासिल की थी। एशिया-प्रशांत राष्ट्रों के समूह की तरफ से समर्थित उम्मीदवार भारत को सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए पड़े कुल 192 मतों में से 184 मत मिले थे। 

 

 
Flowers