रायपुरः पहली बार, भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन लोड रोल ऑन-रोल ऑफ ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा आरआईएनएल, विशाखापत्तनम से आज शाम को महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। इससे पश्चिमी क्षेत्र में मरीजों और विभिन्न अस्पतालों में सुविधा होगी।
Read More: पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला
महाराष्ट्र में कलांबोली गुड्स शेड के सात खाली टैंकर आज सुबह विशाखापत्तनम के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में पहुंचे थे। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सुबह से ही टैंकरों में भर दी गई है। प्रत्येक टैंकर को 15 टन एलएमओ से भरा गया है और शाम को ट्रेन महाराष्ट्र की ओर जाने लगी है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास ने परियोजना को सफल बनाया। कोविड -19 के मामलों में हालिया उतार-चढ़ाव के दौरान यह बेहद फायदेमंद साबित होगा।
कोविड -19 के खिलाफ लड़ने के लिए, रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में इस्पात संयंत्रों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चलाने के लिए कमर कस ली है। भारतीय रेलवे महामारी के समय में राष्ट्र की सेवा करना जारी रखता है। अब देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सेवा देश के बदतर प्रभावित हिस्सों में स्डव् की मांग को पूरा करेगी।
रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया और पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी आपूर्ति श्रृंखला को बरकरार रखा और आपात स्थिति में राष्ट्र की सेवा जारी रखी। इस बार देश के विभिन्न हिस्सों की ओर ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवाजाही से मरीजों और विभिन्न अस्पतालों को मदद मिलेगी। महाप्रबंधक विद्या भूषण ने कार्य को अंजाम देने के लिए मंडल रेल प्रबंधक चेतन श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली वाल्टेयर टीम को बधाई दी है।
Read More: अब दूल्हा-दुल्हन नहीं ले पाएंगे सात फेरे, जिला प्रशासन ने लगाया शादी समारोह पर प्रतिबंध
@IBC24News
पूरे देश को इसी संजीवीनी की ज़रूरत..
देश की पहली #OxygenExpress ट्रेन विशाखापटनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना।
देश के पश्चिमी भाग के कई इलाकों में इससे राहत मिलने की उम्मीद।वीडियो कुम्हारी, रायपुर के पास से गुजरते वक़्त का है।#OxygenCylinders #Covid_19 #OxygenShortage pic.twitter.com/xoACcQdOMT— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) April 22, 2021