नई दिल्ली। रेल यात्रियों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 20 नवंबर, 2019 को 350 से अधिक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। दरअसल, रेलवे ने इनमें से 258 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 118 आंशिक तौर पर रद्द हैं।
पढ़ें- मिशनरी स्कूल शिक्षकों ने उतरवाए छात्राओं के लैगिंग्स, बौखलाए परिजन जब इसी हाल…
रद्द ट्रेनें
2409 संबलपुर-रायगढ़
12056 नई दिल्ली जन शताब्दी
12701 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हैदराबाद दक्कन समेत और गाडियां हैं।
पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर ये अटकलें तेज, बीजेपी फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर …
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट
08301 वीकली स्पेशल एक्सप्रेस संबलपुर-बांसवाड़ी
11029 कोयना एक्सप्रेस
12018 देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
17317 हुबली जंक्शन-लोकमान्य तिलक और 17613 पनवेल-नांदेड़ आदि हैं।
सभी रद्द ट्रेनों के लिए रेलवे के ऑफिशियल साइट में जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
पढ़ें- कैनिबेट का बड़ा फैसला, संविदा शिक्षकों को मिलेंगे 1 लाख 35 हजार
tik tok ने पहुंचाया जेल
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
7 hours ago