रेलवे ने 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का किया विस्तार, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया फैसला | indian Railways expanded the operation of 6 pairs Pooja Special Train

रेलवे ने 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का किया विस्तार, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया फैसला

रेलवे ने 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का किया विस्तार, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 26, 2020 1:51 pm IST

बिलासपुर: कोरोना काल रेलवे ने देशभर में ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी, हालात सुधरने के साथ ही एक बार फिर कुछ गाड़ियां पटरी पर लौट आईं हैं। लेकिन अभी भी कुछ रूट में गाड़ियों की संख्या कम और यात्रियों की संख्या ज्यादा है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर रेल मंडल ने 06 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने का फैसला लिया है। बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है।

Read More; डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक, बोले- बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजिबल पुलिसिंग की आवश्यकता

इन ट्रेनों का हुआ विस्तार

  • 02251 / 02252 यशवंतपुर–कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 27 दिसम्बर 2020 तक।

  • 02880 / 02879 भुवनेश्वर–एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 02 जनवरी 2021 तक।

  • 02866 / 02865 पुरी–एलटीटी-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 दिसम्बर 2020 तक।

  • 02827 / 02828 पुरी–सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसम्बर 2020 तक।

  • 02887 / 02888 विशाखापट्नम– निज़ामुद्दीन – विशाखापट्नम पूजा स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 05 दिन) के परिचालन का विस्तार 02 जनवरी 2021 तक।

  • 02857 / 02858 विशाखापट्नम-एलटीटी- विशाखापट्नम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसम्बर 2020 तक।

 
Flowers