वेटिंग में है आपका टिकट तो इन गाड़ियों में करवाएं रिजर्वेशन, रेलवे ने शुरू की 7 स्पेशल ट्रेन | Indian Railway Starts 7 Special Trains for Festival Season

वेटिंग में है आपका टिकट तो इन गाड़ियों में करवाएं रिजर्वेशन, रेलवे ने शुरू की 7 स्पेशल ट्रेन

वेटिंग में है आपका टिकट तो इन गाड़ियों में करवाएं रिजर्वेशन, रेलवे ने शुरू की 7 स्पेशल ट्रेन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 24, 2019 3:19 pm IST

रायपुर: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है। त्योहर में अपने घर जाने वालों को दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग से जयपुर से शालीमार, हटिया से मुम्बई, सिकंदराबाद से बरौनी एवं दुर्ग से पटना, रायपुर से रायगढ सहित 07 स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

Read More: रमन सिंह पर कांग्रेस का तंज, कहा- सीताफल विशेषज्ञ हैं डॉ साहब, हवा में महसूस कर लेते हैं खुशबू

(1) सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा, दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मघ्य 06 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर, 2019 से 27 नवम्बर, 2019 तक चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 एवं 27 अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019, 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2019 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, 01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।

Read More: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ विधायक का बड़ा बयान, कहा- राकेश सिंह के कारण ही चौपट हो रही पार्टी

(2) शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेनः- रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा एवं दीपावली के राष्ट्रीय त्यौहारो के दिनो में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन 04 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहारो के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर, 2019 को 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार) जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी-।।, 05 एसी -।।।, 04स्लीपर, 02 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी।

Read More: शुरू हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

(3) हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेलवे प्रशासन के द्वारा हटिया एवं पुणे के मध्य 03 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहारो के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (प्रत्येक बुधवार) हटिया से कुर्ला के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08609 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक शुक्रवार) कर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2019 को 08610 नंबर के साथ चलेगी। इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 03 एस.एल.आर., 04 स्लीपर कोच, 02 ए.सी.-प्प्ए 04 ए.सी सहित कुल 15 कोच रहेगी।

Raed More: मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं को हरियाणा में मिली बड़ी जिम्मेदारी, साधेंगे बागी होकर चुनाव जीतने वालों को

(4) दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा.- रेलवे द्वारा छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 31 अक्टूबर, (गुरूवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 03 नवम्बर (रविवार) को छुटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 08 सामान्य, 05 स्लीपर, 01 एसी-प्प्प्ए 02 एसी-प्प् कम एसी- श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेगी।

Read More: चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम शुक्रवार को विधानसभा में लेंगे शपथ

(5) सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा- रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 06 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक शुक्रवार) सांतरागाछी से हापा के लिए 12, 19, 26 अक्टूबर, 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2018 तक 02834 नम्बर के साथ चलेगी एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी (प्रत्येक सोमवार) हापा से सांतरागाछी के लिए 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2018 तक 02833 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेगी।

Read More: IND vs BAN: T-20 व टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट को आराम, रोहित संभालेंगे टीम की कमान

(6) हबीबगंज से पूरी के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन की सुविधा-रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल गाडी 25 सितम्बर, 2019 तक चल रही थी, जिसको बढाकर इस गाडी का परिचालन 30 अक्टूबर, 2019 तक विस्तार किया गया है। यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से (प्रत्येक मंगलवार) को दिनांक 01 से 29 अक्टूबर , 2019 तक 01661 नंम्बर के साथ चलेगी। इसी प्रकार पूरी से (प्रत्येक बुधवार) को दिनांक 02 से 30 अक्टूबर, 2019 तक 01662 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, सहित कुल 16 कोच रहेगी।

Read More: बिग बॉस 13: जमकर वायरल हो रहा मारपीट का ये वीडियो, देवोलीना ने पंजाब की कैटरीना कैफ को लगाया जोरदार थप्पड़…

(7) रायुपर-रायगढ-रायपुर के मध्य स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन -रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पूजा एवं दीपावली पर्व के दौरान रायपुर एवं रायगढ के बीच यात्री गाडियों में होने वाली अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर-रायगढ-रायपुर के मध्य 26 फेरों के लिए दिनांक 06 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2019 तक मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाडी उपरोक्त अवधि में 08760/08761 नंबर के साथ रायपुर-रायगढ के मध्य प्रतिदिन चलेगी। इस गाडी में 08 कोचों की सुविधा उपलब्ष कराई गई है। इस गाडी का वाणिज्यिक ठहराव तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में दिया गया है।

Read More: शराब के नशे में बड़े भाई ने बहु के साथ की ये हरकत, विरोध किया तो छो…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/IFmKlxNf5Es” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers