रायपुर: देश के कई इलाकों में जल भराव और पटरियों के पानी में डूब जाने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का फैसला लिया गया है।
Read More: नागद्वारी मेला में 3 श्रद्धालुओं की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
Read More: Watch Video: नशे में धुत वेटनरी डॉक्टर ने दिखाई दबंगई, सरेआम युवक को जड़ा तमाचा
ये भी जानकरी है कि बड़ोदरा मंडल के गोथांगम-सायन व कोसम्बा स्टेशनों के बीच पानी भराव के कारण सोमवार को अहमदाबाद से रवाना होने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा गोधरा- रतलाम-भोपाल-इटारसी नागपुर होकर चलेगी और रविवार को पोरबंदर से रवाना होने वाली पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस और अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा-गोधरा- रतलाम- भोपाल-इटारसी नागपुर होकर चलेगी।05 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुम्बई दूरंतो एक्सप्रेस रदद् रहेगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/noH2Bi0UU2U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>