यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए: त्योहारी सीजन में रेलवे ने रद्द की एक दर्जन से अधिक ट्रेन, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है | indian railway Cancelled more than one dozen train

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए: त्योहारी सीजन में रेलवे ने रद्द की एक दर्जन से अधिक ट्रेन, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए: त्योहारी सीजन में रेलवे ने रद्द की एक दर्जन से अधिक ट्रेन, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: October 16, 2019 4:23 pm IST

रायपुर: फेस्टिव सीजन में ट्रेनों हाउस फुल चल रहा है वहीं, दूसरी ओर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रेलवे लॉन्ग लूप के चलते रद्द करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि हथबंद स्टेशन पर बिलासपुर -रायपुर लाइन मे इलेक्ट्रिफिकेशन ए रूट सेक्शन मे प्री एनआई / एनआई कमिश्निंग ऑफ लॉन्ग लूप का कार्य चल रहा है। इसी के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों का रास्ता परिवर्तित किया गया है। वहीं, कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला लिया गया है।

Read More: DMF मद के तहत किये गए कार्यों में अनियमितता के मामले में EOW ने दर्ज की FIR, तत्कालीन नोडल अधिकारी सहित इन लोगों को बनाया आरोपी

रद्द रहने वाली ट्रेनें-
1.68746 रायपुर –गेवरारोड मेमू 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक 08 दिनों के लिए रद्द रहेगी
2.68745 गेवरारोड- रायपुर मेमू 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2019 तक 08 दिनों के लिए रद्द रहेगी
3.58204 रायपुर- गेवरा रोड पैसेंजर 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक 08 दिनों के लिए रद्द रहेगी
4.58203 गेवरा रोड -रायपुर 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2019 तक 08 दिनों के लिए रद्द रहेगी
5.12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक 07 दिनों के लिए रद्द रहेगी
6.12855 बिलासपुर -इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक 07 दिनों के लिए रद्द रहेगी
7.22886 टाटा- एलटीटी एक्सप्रेस 13 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर 2019 तक 02 दिनों के लिए रद्द रहेगी
8.22885 एलटीटी -टाटा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर 2019 तक 02 दिनों के लिए रद्द रहेगी
9.17005 हैदराबाद -रक्सौल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर 2019 को 01 दिन के लिए रद्द रहेगी
10.17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस 20 अक्टूबर 2019 को 01 दिन के लिए रद्द रहेगी
11.17007 सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर 2019 तक 02 दिनों के लिए रद्द रहेगी
12. 17008 दरभंगा -सिकंदराबाद एक्सप्रेस 15 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर 2019 तक 02 दिनों के लिए रद्द रहेगी
13.07009 सिकंदराबाद -बरौनी स्पेशल 13 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर 2019 तक 02 दिनों के लिए रद्द रहेगी
14.07010 बरौनी -सिकंदराबाद स्पेशल 16 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर 2019 तक 02 दिनों के लिए रद्द रहेगी

Read More: व्यापारी के कर्मचारी की मिलीभगत से लूटे गए 7 लाख रूपए, पुलिस ​ने किया मामले का खुलासा, कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार

गंतव्य से पहले ही समाप्त होने वाली ट्रेनें
1.गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2019 तक उसलापुर में समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2019 तक उसलापुर से बरौनी के लिए रवाना होगी । 15231 / 15232 गोंदिया -बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस, उसलापुर –गोंदिया- उसलापुर के मध्य 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 15159 छपरा -दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बिलासपुर में ही समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बिलासपुर से छपरा के लिए रवाना की जाएगी । गाड़ी संख्या 15159 / 15160 छपरा -दुर्ग -छपरा सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर-दुर्ग- बिलासपुर के मध्य दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगी ।
3.गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर में ही समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बिलासपुर से ही राजेंद्र नगर के लिए रवाना की जाएगी । गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बिलासपुर- दुर्ग- के मध्य रद्द रहेगी । 13287 दुर्ग -राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दुर्ग- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
4.गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस कम पैसेंजर दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक उसलापुर में ही समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग – अंबिकापुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर दिनांक 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक उसलापुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होगी । गाड़ी संख्या 18242 / 18241 अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दुर्ग ‌-उसलापुर -दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी ।
5.गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को रायपुर में ही समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 15 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को रायपुर से तिरुपति के लिए रवाना की जाएगी। गाड़ी संख्या 17481 दिनांक 15 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को बिलासपुर – रायपुर के मध्य रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 17482 दिनांक 14 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को रायपुर- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
6.गाड़ी संख्या 22939 हापा- बिलासपुर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर 2019 को हापा से रवाना होने वाली दिनांक 17 अक्टूबर, 2019 को रायपुर में समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर हापा एक्सप्रेस दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को रायपुर से हापा रवाना की जाएगी । 22939/ 22940 हापा- बिलासपुर- हापा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर 2019 को रायपुर -बिलासपुर -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
7.गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ- रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 14 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर को लखनऊ से रवाना होने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को 15 एवं 18 अक्टूबर को उसलापुर में समाप्त कर दिया जाएगा । गाड़ी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस को दिनांक 15 एवं 18 अक्टूबर 2019 को उसलापुर से लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा । यह गाड़ी 12535 /12536 दिनांक 15 एवं 18 अक्टूबर को रायपुर- उसलापुर- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
8.गाड़ी संख्या 58111 टाटा- इतवारी पैसेंजर दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 58112 इतवारी – टाटा पैसेंजर दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बिलासपुर से टाटा नगर के लिए रवाना कर दी जाएगी । 58112 इतवारी – टाटा पैसेंजर दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक इतवारी -बिलासपुर के मध्य रदद रहेगी । 58111 टाटा- इतवारी पैसेंजर 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बिलासपुर इतवारी के मध्य रद्द रहेगी
9.गाड़ी संख्या 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी । गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया – झारसुगुड़ा पैसेंजर दिनांक 14 से 20 अक्टूबर तक बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी । गाड़ी संख्या 58117 / 58118 झारसुगुड़ा- गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक गोंदिया –बिलासपुर- गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी ।

Read More: राजस्व दस्तावेजों में हेरफेर कर जमीन बेचने का मामला, नायब तहसीलदार और पटवारी पर EOW ने दर्ज की एफआईआर

रीशेड्यूलिंग की गई –
1.गाड़ियां गाड़ी संख्या 18801 / 18803 कोरबा – रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस कोरबा से 1 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी और बिलासपुर- रायपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलाई जाएगी ।
2.गाड़ी संख्या 18802 / 18804 रायपुर –कोरबा- रायपुर एक्सप्रेस रायपुर में 20 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी एवं रायपुर- बिलासपुर के मध्य 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी ।
अन्य
1.गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर- बिलासपुर के मध्य दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी ।
2.गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रायपुर – बिलासपुर के मध्य 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया सेठी कुमार के परिजनों को 4 लाख देने का ऐलान, पुलवामा में आतंकियों ने उतारा था मौत के घाट

 
Flowers