भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, दिया टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने का न्योता | Indian Olympic Association Secretary General Rajeev Mehta meets CM Bhupesh Baghel, invites him to attend Tokyo Olympics

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, दिया टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने का न्योता

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, दिया टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने का न्योता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 4, 2021/4:54 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने सौजन्य मुलाकात की। मेहता ने टोक्यो, जापान में 23 जुलाई से 08 अगस्त के बीच होने जा रहे 32वें ओलम्पिक खेलों में बतौर भारतीय ओलंपिक संघ के डिगनैट्री शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रण पत्र दिया।

Read More: युवक ने चाकू से गोदकर नाबालिग प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, Facebook पर कहा- अमर करना चाहता हूं प्रेम कहानी

मुख्यमंत्री बघेल ने टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने का न्योता सहर्ष स्वीकार किया और 32वें ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए आशा जताई कि हमारे खिलाड़ी पूरे जोश से हिस्सा लेते हुए ओलंपिक खेलों में भारत का झंडा गाड़ेंगे।

Read More: नर्सों की हड़ताल को पूर्व सीएम ने दिया समर्थन, कहा- सरकार नर्सों की मांग  जल्द पूरी करे

मुख्यमंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा करेंगे। मेहता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में खेल गतिविधियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण खेल आयोजित होंगे।

Read More: आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्‍यक्ष समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज

गुरचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास से जुड़े यूनियन क्लब की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन के सम्बंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने यूनियन क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष होरा सहित सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सीईओ बशीर अहमद खान और कोषाध्यक्ष साईराम जाखड़ उपस्थित रहे।

Read More: फिर लौटेगा मानूसन, 8 जुलाई से देश के कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी