इंदौर: कहने को कार्तिक मास से ठंड दस्तक दे देती है, लेकिन इस बार प्रकृति ऐसा कहर बरपा रही है कि बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में चेतावनी जारी की है। दरअसल अरब सागर में उठा तूफान ‘महा” अब और तीव्र शक्तिशाली तूफान बन गया है। महा के चलते मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है।
चक्रवती तूफान महा के चलते मध्यप्रदेश के कई शहरों में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इंदौर और आस—पास के शहरों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं आगामी दो दिनों के भीतर तेज बारिश और तूफान चलने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि चक्रवर्ती तूफान ‘महा’ का दिशा में परिवर्तन हुआ है और तूफान अब गुजरात की ओर बढ़ने लगा है।
Read More: नाराज शख्स ने महिला तहसीलदार को कार्यालय में ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान के कारण आगामी 48 घंटों में दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। जिसका असर 6 नवंबर के आस पास पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। तूफान की वजह से किसानों की फसल को काफी नुकसान होगा। तीव्र चक्रवाती तूफान ‘महा” वर्तमान में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। सोमवार-मंगलवार को इसके पलटने के आसार हैं। इस दौरान कुछ कमजोर पड़ने के बाद यह तूफान पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा पर आगे बढ़ते हुए गुजरात में द्वारिका के तट से गुजरेगा। इसके प्रभाव से 7-8 नवंबर को मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू होगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1BETtrNOT-U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>