रायपुर: मानूसन की विदाई के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। इसी के चलते पिछले दो दिनों से राजधानी रायपुर सहित कई प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार कांकेर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और नारायणपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर सिस्टम एक्टिव हो गया है जिसके चलते तेज बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो 23 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी का तापमान 32.5 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 34 से 89 प्रतिशत तक रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है। वहीं 23 अक्टूबर को बादल छाएंगे और तापमान 32 डिग्री तक सिमट जाएगा।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक, DGP-IG सहित कई अफसर मौजूद
इससे पहले रविवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिनभर बादलों का घेरा बना रहा। शाम को तेज बारिश हुई और देररात तक बूंदाबांदी होती रही। वहीं शुक्रवार को चक्रवात के चलते प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद और जगदलपुर में बारिश की गई थी।
Read More: चित्रकोट विधानसभा में 74.39 फीसदी हुआ मतदान, भाजपा कांग्रेस ने किया जीत का दावा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3zvVssX_RBM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>