पेंड्रा-गौरला सहित इन इलाकों में बारिश संभावना, कड़ाके की ठंड से पहले ही हलाकान हैं लोग | Indian meteorological Department Issued Alert for Rain in Pendra

पेंड्रा-गौरला सहित इन इलाकों में बारिश संभावना, कड़ाके की ठंड से पहले ही हलाकान हैं लोग

पेंड्रा-गौरला सहित इन इलाकों में बारिश संभावना, कड़ाके की ठंड से पहले ही हलाकान हैं लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: December 31, 2019 3:35 am IST

पेंड्रा: घने पेड़ों और पहाड़ों से घिरे पेंड्रा में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि आगामी कुछ घंटों में यहां बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पेंड्रा-अमरकंटक और आस-पास के इलाके में कुछ ही घंटे के भीतर बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि सोमवार को पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अमरकंटक में पारा 8 डिग्री तक आ पहुंचा है।

Read More: सनकी आशिक ने सगाई टूटने पर मंगेतर के काट दिए दोनों हाथ, चरित्र पर करता था संदेह

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पेंड्रा और आस-पास के इलाके में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने कहा है कि सिस्टम में बदलाव के चलते आगामी कुछ घंटों में पेंड्रा और आस-पास के इलाके में बारिश होगी। बारिश होने के बाद यहां तापमान में और गिरावट आ सकती है। ज्ञात हो कि पहले ही इलाके के लोग कड़के की ठंड और घने कोहरे से परेशान हैं।

Read More: गौशाला में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत, रोजाना थम रही 8-10 गायों की सांसें, डींगें हांकने में लगा है निगम प्रशासन

अलाव जलाने के निर्देश
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को जिला और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ठंड से राहत दिलाने के लिए शहर के चौक चौराहों में अलाव जलाया जाए। वहीं, रैन बसेरा में कंबल की समुचित व्यवस्था करने का ​भी निर्देश दिया गया है।

Read More: आदिवासी युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के दो नेताओं को किया गिरफ्तार, दो महीने से थे फरार

किसानों की चिंता बढ़ी
लगातार बदल रहे मौसम से किसान हलाकान हैं। जहां एक ओर कड़ाके की ठंड से गेहूं उत्पादन करने वाले किसानों ने खुशी जाहिर की है, लेकिन अचानक बारिश होने की संभावना को लेकर किसान चिंतीत हैं।

Read More: 4 महीने बाद खुली हवा में सांस लेंगे जम्मू-कश्मीर के ये 5 नेता, धारा 370 हटाए जाने के बाद कर दिया गया था नजरबंद

 
Flowers