नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। विक्षोभ के चलते देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का कहर जारी है। वहीं, दूसरी ओर मार्च के महीने ने अपना आधा पड़ाव पार कर लिया है लेकिन ठंड है कि जाने का नाम ही नहीं ले रही हैं, देश के कुछ राज्यों में बारिश की वजह से अभी भी सर्दी बनी हुई हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली एक संस्था ने जानकारी देते हुए कहा है कि अलग 24 घंटे के भीतर देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। वहीं, कुछ राज्यों में मौसम में नमी बनी रहेगी। जारी चेतावनी के अनुसार असम, अरुणाचल, ओडिशा पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है। जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 17 मार्च को दोपहर बाद बारिश हो सकती है।
वहीं, मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च को देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने झारखंड के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है।
यहां आज हो सकती है मूसलाधार बारिश
विभाग ने जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया है, कहा जा रहा है पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के पश्चिम और पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती तंत्र बनने से ओले गिरने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं तो वहीं बिहार , झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल , सिक्किम , ओडिशा , असम , मेघालय , अरुणांचल प्रदेश , मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आज तेज बारिश होने की संभावना है।
Follow us on your favorite platform: