भोपाल: मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही ओले पड़ने की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटे के भीतर बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
Read More: IPS विवेक जौहरी होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP, वीके सिंह को खेल विभाग का प्रभार
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों के दौरान अनूपपुर,डिंडोरी,सिवनी,पन्ना,छतरपुर,टीकमगढ़,शिवपुरी, ग्वालियर और चंबल सहित आसपास के इलाकों में आसमान के सामान्यत: मेघमय बने रहने तथा एक-दो बार गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी अथवा बारिश की संभावनाबनी हुई है। सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघ-गर्जना के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
बताया जा रहा है कि मौसम में बदलाव का असर महाकौशल के कई हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। महाकौशल के अंर्तगत आने वाले रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है।