रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर शाम जमकर बारिश हुई, कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पाकिस्तान के उपर और उसके आसपास में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ था। जिसके कारण से दोपहर मौसम में बदलाव हुआ और बारिश हुई। अभी मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास में 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक बना है। जिसका प्रभाव 48 घंटे के लिए बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक 7 मार्च को भी दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा चल सकती है, साथ ही हल्की वर्षा भी होने की संभावना है। इस प्रभाव मुख्य रुप से उत्तर छत्तीसगढ़ से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानियों ने होली को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें दोपहर से शाम के बीच में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।
Read More: स्कूल की छत गिरने से 5 छात्र घायल, एक की हालत नाजुक, स्कूल प्रबंधन ने कहा- मामूली घटना