भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लोगों का जनजीवप अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग से जारी सूचना ने लोगों की चिंता दोगुनी कर दी है। दरअसल मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के 16 जिलोे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चोतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले एक दो हफ्तों तक प्रदेश में बारिश थमने के कोई आसार नहीं हैं। लोगों को बारिश का सामना करना होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश हो सकती है। यानी दशहरे के बाद ही मानसून की विदाई संभव हो सकेगी।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार आगामी कुछ घंटों के भीतर रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, सागर, दमोह, टिकमगढ़, छतरपुर, अनुपपुर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिण्ड, मुरैना, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, खंडवा, सिहौर, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, साजापुर, देवास, झाबुआ, आगर, निमच, मंदसौरख्, होशंगाबाद, बैतूल और हरदा में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kU-YDupIBy0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>