TRP में इंडियन आइडल ने लगाया गोता, 'अनुपमां' की बढ़ी डिमांड, देखें छोटे पर्दे के टॉप फाइव शो | Indian Idol dives into TRP Increased demand for 'Anupama' Watch top five shows of the small screen

TRP में इंडियन आइडल ने लगाया गोता, ‘अनुपमां’ की बढ़ी डिमांड, देखें छोटे पर्दे के टॉप फाइव शो

TRP में इंडियन आइडल ने लगाया गोता, 'अनुपमां' की बढ़ी डिमांड, देखें छोटे पर्दे के टॉप फाइव शो

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:38 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:38 am IST

मुंबई।  छोटे पर्दे पर अनुपमां धारावाहिक ने सबको पीछे छोड़ दिया है। रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे जैसे कलाकारों ने इस सीरियल में शानदार अभिनय किया है। ‘अनुपमां’ शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आ रहा है। बीच में इसकी टीआरपी थोड़ा कम हुई थी, लेकिन इसे वापस दर्शकों का प्यार मिलने लगा है। शो अब एक बार फिर नंबर वन पर आ गया है।


नंबर दो पर आया ये शो

‘गुम है किसी के प्यार में’ शो भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी के कारण सई और विराट के रिश्तों में दूरियां आ गई हैं। टीआरपी में ये शो नंबर दो पर आ गया है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी ने साड़ी में किया धमाकेदार डांस, पु…

इमली को मिला तीसरा स्थान

इमली धारावाहिक तीसरे नंबर पर आ गया है। इस शो में गश्मीर महाजनी, संबुल तौकीर और मयुरी देशमुख अभिनय कर रहे हैं। शो मेंहर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है। इसे वहीं शो में कुछ नए कलाकारों ने भी एंट्री मारी है। जिसके बाद यह शो और पसंद किया जा रहा है।

‘तारक मेहता..का जलवा बरकरार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एकरुपता होने के बावजूद चौथे नंबर पर है। इसने ‘इंडियन आइडल 12’ को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- इस फेमस एक्ट्रेस ने खोले TV shows के कई राज, शो बेचने के लिए जबरन ज…

पांचवें नंबर पर ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु जिस शो को लीड कर रहे हैं। ये तीनों इस शो को जज कर रहे हैं। रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ ने 5वें नंबर पर जगह बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- एक्टर करण मेहरा ने पत्नी पर लगाया आरोप, कहा- मुझ पर थूका, खुद को हि…

 

 
Flowers