नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन को कारगर हथियार माना जा रहा है। इसी के मद्देनजर भारत में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भारतीय दवा नियामक संस्था ने सिंगल डोज वाली वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि स्पूतनिक लाइट, स्पूतनिक वी का अपग्रेड वैक्सीन है, इसका मात्र एक डोज ही कोरोना से बचाव के लिए कारगर है। भारत में फिलहाल स्पूतनिक-वी वैक्सीन से टीकाकरण हो रहा है। वहीं, स्पूतनिक लाइट को रूस सहित कई देशों ने मंजूरी दे दी है।
Sputnik Light can submit Russian safety data in India: Dr Reddy’s pic.twitter.com/0RxLSukA0p
— ANI (@ANI) July 1, 2021