कोलकाता। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अशोक डिंडा पर कोच से बदतमीजी करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि डिंडा ने अपने ही कोच रणदेब बोस को गालियां दी है। इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक बुलाया। जिसके बाद डिंडा पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया गया।
Read More News:50 रुपए किलो में बेच रहे थे चोरी का प्याज, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा
खबरों की माने तो इंडिया टीम के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने वाले अशोक डिंडा को बंगाल की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले रणदेब बोस कोलकाता के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में रणदेब बोस से चिल्ला कर बात की।
Read More News:CAA-NRC के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, CM कमलनाथ ने नेतृत्व में शुर…
डिंडा को लगा कि बोस उनके बारे में ईश्वरन से कुछ कह रहे हैं, हालांकि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया कि बंगाल के कप्तान ईश्वरन और कोच बोस टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद डिंडा को कोच बोस से माफी मांगने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया। वहीं अशोक डिंडा ने आरोपों को खारिज किया हैै।
Read More News:रोते हुए बोले- माफ कर दो DM अंकल, कान पकड़ कर घुटनों के बल हाथ जोड़.
चोट से उबरने के दौरान इस तरह की पारी के…
14 hours agoयू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट…
14 hours agoअक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
14 hours ago