भोपाल/रायपुर। भारत में सभी कोरोना योद्धाओं के आभार के रूप में भारतीय वायु सेना अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर देश के इन बहादुर योद्धाओं पर पुष्पवर्षा और बैंड की प्रस्तुति देकर एक अनोखे तरीके से सलाम करने की योजना बनाई है । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी रविवार को सुबह फ्लाई पास्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर से राहत की बड़ी खबर, शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल से 115 मरीज हुए डिस्चार्ज
इसके लिए शनिवार शाम को एक रिहर्सल भी भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया । जानकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना के विमान और हेलिकॉप्टर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और रायपुर शहर समेत एम्स के उपर फ्लाई पास्ट करेंगे । इसके अलावा भारतीय सेना का बैंड भी अपना प्रदर्शन एम्स के सामने कर सकता है ।
ये भी पढ़ें: अपने ही चचेरी बहन से बनाया अवैध संबंध, प्रेग्नेंट क…
इसी प्रकार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से आज शाम को मरीज डिस्चार्ज नहीं होंगे, इन मरीजों को अब रविवार सुबह डिस्चार्ज किया जाएगा, रविवार को मरीजों की छुट्टी सेना के बैंड की प्रस्तुति के बाद होगी, इस दौरान कोरोना वारियर्स एवं मरीजों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इलाज के बहाने यूपी से शादी कर वापस आए दो युवक, पत्न…
भारतीय वायु सेना के विमानों का नियोजित फ्लाई पास्ट उन बहादुर COVID योद्धाओं को सलाम करना है, जो कोरोना वायरस महामारी के इन अभूतपूर्व समय के दौरान अथक और निस्वार्थ रूप से काम कर रहे हैं।
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
14 hours ago